गोड्डा जिले के राजाभीठा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। राजापोखर गांव में देर रात अज्ञात अपराधियों ने झारखंड आंदोलन से जुड़े 50 वर्षीय ताला बास्की को गोली मार दी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उसी रात गांव में सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तिलाबाद से एक बारात आई थी। रात 12 बजे तक फंक्शन चला और बारातियों के बीच झगड़ा भी हुआ। हालांकि ताला बास्की न तो शादी में शामिल थे और न ही किसी झगड़े का हिस्सा थे। ऐसे में उनके ऊपर गोली चलने की घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों में डर और गुस्सा है।