मुरादाबाद के जूडो कोच सतीश शर्मा पर एक नेशनल महिला खिलाड़ी से रेप करने के आरोप लगे हैं। पीड़िता देहरादून की रहने वाली है। उसने देहरादून के राजपुर थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। घटनास्थल मुरादाबाद होने की वजह से यह एफआईआर ट्रांसफर होकर मुरादाबा जएगी। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...