मुजफ्फरपुर: वैसे तो बिहार में शराब खरीदने और बेचने पर पूरी तरह प्रतिबंध है लेकिन फिर भी आए दिन हम खबर सुनते हैं कि शराब धंधेबाजों का धंधा फलफूल रहा है।अब रेलवे स्टेशन रोड इलाके से एक शराब धंधेबाज को पकड़ा जो पूर्व में चार बार जेल जा चुका है और अब उसे शराब डिलीवरी करते हुए पांचवीं बार फिर पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक,पकड़े गए शराब धंधेबाज की पहचान मोतीझील मफतलाल गली के उमेश प्रसाद के रूप में हुई है|नगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई के बाद जानकारी में बताया कि उमेश रेलवे स्टेशन रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया है। वह शराब की होम डिलीवरी करने जा रहा था। तलाशी में उसके पास से 11 टेट्रा पैक शराब जब्त किया गया है।