मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 मई को हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मुख्य आरोपी मनीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले की सीमा पर स्थित रामपुर हरि चौक के पास से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद मनीष शिवहर जिले में अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था। काफी दिनों तक वहां रहने के बाद जब उसके पास पैसे खत्म हो गए, तो वह आर्थिक मदद के लिए अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली और उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।