राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पीटीआई एंड लाइब्रेरियन(संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के विषय- लाइब्रेरियन( प्रथम व द्वितीय), फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (प्रथम व द्वितीय) एवं जनरल स्ट्डीज ऑफ राजस्थान (तृतीय) की जारी की गई
आपत्तियां आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही दर्ज करानी होगी। इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन ही भरना होगा। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।