श्रीगंगानगर से कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा गुरुवार को अजमेर दौरे पर रहें। इंदौरा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से की गई सीजफायर घोषणा को लेकर सवाल खड़े किए। इंदौरा ने कहा- ट्रंप की ओर से की गई सीजफायर घोषणा ने देश को अचंभित किया।
इंदौरा का अजमेर के सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर इंदौरा ने कहा- कांग्रेस हमेशा साथ खड़ी रही है। नेताओं ने जब भी सर्वदलीय बैठक बुलाई, उसमें सब शामिल हुए हैं। देश की आन-बान-शान का सवाल आता है तो कांग्रेस कभी पीछे नहीं हुई है। हमेशा देश के हित के लिए पीछे खड़ी रहती है।