बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जो अपने अभिनय को लेकर हमेशा सकारात्मक सुर्खियों में रहते हैं|इस बार विजय के लिए एक राहत की खबर है| दरअसल साल 2020 में एक्टर विजय राज, विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘शेरनी’ का हिस्सा थे|उस दौरान उन पर सेट की एक महिला क्रू मेंबर ने यौन उत्पीड़न और पीछा करने का आरोप लगाया था| 4 नवंबर साल 2020 को मध्य प्रदेश के बालाघाट से अरेस्ट किया गया था लेकिन उसी दिन उन्हें बेल भी मिल गई थी|उस महिला क्रू मेंबर द्वारा एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि विजय राज ने फिल्म सेट पर महिला क्रू मेंबर के रूप रंग पर कमेंट किया और उनके चेहरे पर लगे मास्क को बिना उनकी इजाजत ठीक करने की कोशिश भी की थी| उसके बाद उस मेंबर ने सीनियर ऑफिशियल्स को इस मामले की शिकायत की थी| के पास एक्टर की शिकायत करने भी पहुंची थी. हालांकि जिस महिला ने विजय राज पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया था,हालांकि शिकायत करने वाली महिला की मौत हो चुकी है| अब एक्टर को महाराष्ट्र के गोंदिया कोर्ट ने बरी कर दिया है|
Maharashtra: बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बेटी अर्शिया सिद्दीकी की शिकायत पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की।मुंबई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दिल्ली के बुराड़ी से विवेक...