इस कलयुग में रिश्तों को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है जहां कलयुगी पत्नी की करतूत सामने आई है| मांडा क्षेत्र के केरानी का तारा मोहल्ला में बुधवार दोपहर को पत्नी ने दो बेटों संग मिलकर पेड़ से बांधकर लाठी-डंडे से मारा और तब तक उसे मारते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई|मांडा खास निवासी 58 वर्षीय दिनेश कुमार मौर्या किसान था और गांव में बेटे अनिल कुमार, सुनील कुमार और पत्नी सोना देवी के साथ रहता था। बताया गया है कि कुछ दिन पहले दिनेश ने घर में रखी करीब 50 किलो सरसों को बेच दिया था जिसके बाद दिनेश की पत्नी और बेटे नाराज हो गए। हत्या के बाद शव को गंगा में फेंक दिया गया| दिनेश के भतीजे श्याम बाबू ने घटना की सूचना बुधवार को पुलिस को दी, लेकिन मांडा थाने की पुलिस हत्या को छिपाने में जुटी रही।
जब पुलिस अधिकारियों को जानकारी हुई तो जांच करने के निर्देश दिए और तब पुलिस जांच में जुटी और फिर पत्नी और दोनों बच्चों के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया|एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता का कहना है कि पत्नी व दो बेटों ने पेड़ से बांधकर हत्या की थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।