बदमाश दिन प्रतिदिन दिन बेखौफ होते जा रहे हैं| लूटपाट, रंगदारी ,अपहरण और हत्या जैसे मामले हम आए दिन सुनते रहते हैं जिससे एक डर और चिंता का माहौल समाज में बढ़ता जा रहा है| ऐसा ही एक मामला दिल्ली के आश्रम इलाके से सामने आया जब देर रात दो हमलावरों ने सुनील शख्स नामक व्यक्ति के घर में घुसकर धक्का-मुक्की और मारपीट की| घटना 29 अप्रैल रात 11:15 बजे सन लाइट कॉलोनी की बताई जा रही है|पीड़ित ने दोनों हमलावरों के खिलाफ लिखित में शिकायत दे दी|लेकिन अब तक इस पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई|
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...