बांग्लादेशी और रोहिंगिया घुसपैठ आज के समय में हमारे देश में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बनी हुई है| अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां बिहार के बोधगया से एक बांग्लादेशी नागरिक बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था|वह अपनी असली पहचान छुपकर बोधगया के स्लीपिंग बुद्धा मॉनेस्ट्री में भिक्षु मॉनेस्ट्री में रह रहा था|गिरफ्तार नागरिक की पहचान पवन कांति बरुआ के रूप में की गई है|बताया जा रहा है कि मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को देर रात बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपने दल बल के साथ निगरानी कर रहे थे। वहीं, अम्मा गांव के समीप स्लीपिंग बुद्धा मॉनेस्ट्री में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच की गई।
पुलिस ने उस भिक्षु से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान 62 वर्षीय प्रापूल चकमा पिता गानेश्वर चकमा घर अरुणाचल प्रदेश बताया था। पुलिस को फिर शक हुआ तो औऱ पूछताछ हुई तो उसने अपनी असली पहचान पवन कांति बरुआ पिता सुकेंदु विकास बरुआ थाना काठ खाली, बांग्लादेश निवासी बताई। फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया|