आदित्यपुर के आरआईटी के कुलुपटांगा से सटे राधा स्वामी सत्संग गेट के समीप लिव इन रिलेशन में रह रहे महिला पुरुष पर टांगी से हमला किया गया। जिन पर हमला किया गया है, उनके नाम भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ (35) और सीता मार्डी है।
राजेंद्र ने दोनों पर हमला तब किया जब वे सो रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही आरआईटी थाना गश्ती दल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने भोला बिरुआ को मृत घोषित कर दिया। वहीं सीता मार्डी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।