उत्तरकाशी में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने जनपद मुख्यालय में सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम ने पोर्टल पर नियमित अपडेट रहने और अधिक समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने और शिकायतों के निस्तारण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। साथ ही सभी अधिकारियों को नियमित रूप से सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लॉग इन करने और अपने विभागों से संबंधित शिकायतों की निगरानी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, शालिनी नेगी, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।