उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले में बरार बैंड से पांखू कोकिला देवी मंदिर तक तथा पांखू से धरम घर होते हुए कोटमानिया तक सड़क के रिपेयर व डामरीकरण को मंजूरी दे दी है। सीएम धामी ने मसूरी शहीद स्मारक समिति के अनुरोध पर मसूरी में शहीद स्थल पर शेड निर्माण की पूर्व घोषणा में संशोधन करते हुए मसूरी शहीद स्थल से सटी भूमि पर उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए वीरों के नाम पर संग्रहालय निर्माण को मंजूरी दी है|
धामी ने अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पितना में बहुउद्देश्यीय भवन के निर्माण हेतु 95.84 लाख रुपए तथा गांधी इंटर कॉलेज पनुआनौला में 04 कमरों के निर्माण हेतु 99.95 लाख रुपए की स्वीकृति दी है|