श्रावस्ती जिले के तुलसीपुर में दिकौली स्थित बड़े पुरुष की मजार पर इस बार जेठ मेला नहीं लगेगा|सुरक्षा कारणों को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है और ये फैसला लिया गया। यही नहीं बुधवार को एसडीएम व सीओ ने मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ सोनवा थाने में बैठक की।सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर बहराइच में इस बार जेठ मेले की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं गाजी के बड़े वालिद बड़े पुरुष की सोनवा के दिकौली स्थिति मजार पर सुरक्षा को देखते हुए इस बार एक माह तक चलने वाले जेठ मेले की अनुमति नहीं दी गई|
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...