गुमला स्थित घाघरा के खम्भिया कुंबाटोली में बड़का नदी श्मशान घाट पर अनुज का अंतिम संस्कार किया गया।
तेलंगाना में फरवरी में हुए टनल हादसे में फंसे गुमला के अनुज साहू का शव बरामद नहीं हुआ तो परिजनों ने उसके जीवित होने की आस छोड़ दी। 80 दिन बाद परिवार ने पुतला बनाकर बेटे का अंतिम संस्कार किया।
अंतिम यात्रा में पूरा गांव उमड़ पड़ा। इससे दो दिन पूर्व तिर्रा निवासी मजदूर संतोष साहू के परिजनों ने भी पुतला बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया था।