हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर घाट में आज अहले सुबह एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर जवाहर पुल के नीचे डैम में जा गिरी। जिसमें दो लोगों के मौत हो गई।
हादसे में बचे संदीप के मुताबिक वह और सौरव अपने घर से बरही शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले। घर से निकलने पर सौरव अपने दो अन्य साथी राहुल सोनकर (फल व्यवसायी) और आशीष कुमार को भी अपने साथ ले लिया। इसके बाद ये बरही गए।
इसी बीच मौका पाकर सौरव ने शराब पी ली। बरही से लौटने के क्रम में जवाहर घाट स्थित पुल से पहले गाड़ी बेकाबू होकर पुल पर बने रेलिंग से टकराते हुए नीचे डैम में जा गिरी। इस हादसे में राहुल सोनकर और आशीष की मौत हो गई। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।