ईमेल के जरिए एक ही दिन में राजस्थान के 4 जिलों में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है| धमकी में जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम तो बारां, अलवर और प्रतापगढ़ जिले में कलेक्ट्रेट परिसर का जिक्र किया गया है|
डीएम की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रतापगढ़ जिले में एहतियातन जिला परिषद, एसपी कार्यालय, अदालत परिसर, कलेक्टर परिसर और सीएमएचओ कार्यालय को भी खाली करवाया गया|कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया और एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और आपदा प्रबंधन की टीम परिसर में मौजूद हैं और सर्च अभियान चलाया जा रहा है|