मलयालम सिनेमा के जाने-माने और दमदार अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं| साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और शोभना अभिनीत थारुण मूर्ति की रिवेंज थ्रिलर फिल्म ‘थुडारम’ ने धमाल मचाते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है|बता दें कि ये फिल्म मात्र 28 करोड़ में बनी थी और ‘रेड 2’ को काफी छोड़ दिया है|
मुजफ्फरनगर में कावड़ पर थूकने का आरोप, कांवड़ियों का हंगामा
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में कावड़ यात्रा को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, दिल्ली निवासी महिला मुस्कान और उसके भाई अंशुल शर्मा की कावड़ पर युवक द्वारा थूकने का आरोप लगा है, यह घटना नगर पंचायत कार्यालय के पास की बताई जा रही...