तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विशाल कृष्णा रेड्डी रविवार शाम (11 मई 2025) को तमिलनाडु के विल्लुपुरम में आयोजित एक इवेंट के दौरान अचानक बेहोश हो गए। उनकी गिरने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है|विशाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी टीम ने बाद में प्रेस को बताया कि उनकी हालत स्थिर है|टीम ने बयान में कहा,”हम विशाल की हेल्थ अपडेट दे रहे साफतौर पर देना चाहते हैं. ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति के दौरान विशाल को थकावट लगी और वह बेहोश हो गए थे| बाद में कंफर्म हुआ कि उन्होंने रोजाना की तरह लंच नहीं किया था| सिर्फ जूस पिया था, जिससे उनका एनर्जी लेवेल डाउन हो गया|” टीम ने आगे कहा, “विशाल को तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनकी पूरी जांच की. सौभाग्य से, चिंता की कोई बात नहीं है. मेडिकल टीम ने कंफर्म किया है कि विशाल स्वस्थ हैं और उन्हें हमेशा खाने के टाइम का ध्यान रखने की सलाह दी है| वे फिलहाल ठीक हैं और आराम कर रहे हैं.” आखिरी में टीम ने विशाल की चिंता जताने वाले फैंस का प्रार्थनाओं के लिए आभार जताया|
आपको बता दें कि इस साल जनवरी में, विशाल को एक कार्यक्रम में थका हुआ देखा गया था| वीडियो में उनके हाथ कांपते हुए दिखाई दिए जब वे मंच पर बोल रहे थे| उस समय, उनकी टीम ने किसी भी बीमारी की बात को खारिज करते हुए कहा था कि विशाल सिर्फ थके हुए थे|