नारियल पानी गर्मी के मौसम में किसी वरदान से कम नहीं है। यह न केवल प्यास बुझाता है, बल्कि कई जरूरी पोषक तत्वों का पावरहाउस भी है। बीते कुछ वर्षों में नारियल पानी अपनी अनूठी मिठास और अमेजिंग हाइड्रेटिंग गुणों के कारण एक ट्रेंडी ड्रिंक बन गया है। यह तमाम मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर है, जो हार्ट से लेकर किडनी तक, पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, नारियल पानी शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है।
वहीं जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च इंटरनेशनल में पब्लिश एक स्टडी के मुताबिक, नारियल पानी में ‘पोषक तत्वों का खजाना’ होता है। यह शरीर को अंदर से तो मजबूत बनाता ही है, साथ ही स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद है। इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटीवायरल, एंटी डायबिटिक, एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।