लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में दो व्यक्तियों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद हमलावरों ने दोनों के शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त करवाई।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि विराम खंड में रेलवे ट्रैक के बगल एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा है। दूसरा व्यक्ति रेलवे ट्रैक के नजदीक कूड़े के ढेर के पास गिरा पड़ा है।