वाराणसी के IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट में आज जिरह होगी। कभी स्थगन तो कभी हाजिरी माफी में टलती जिरह के लिए आरोपियों को अंतिम अवसर दिया गया है। आज छात्रा की पेशी के बाद उससे आरोपियों के वकील जिरह करेंगे।
आरोपियों की ना-नुकुर के बावजूद कोर्ट परिसर में आने वाली छात्रा वर्चुअल ही पेश होगी और गवाही के आधार पर जिरह में सहयोग करेगी। आरोपियों की ओर से कोई भी स्थगन अपील पर स्वीकार नहीं होगी, इसके लिए जज पहले ही सख्त निर्देश जारी कर चुके हैं।
वकीलों को पीड़िता से वर्चुअल सवाल करने का अवसर होगा, वहीं तीनों आरोपियों की ओर से केस में जिरह पूरी की जाएगी। कोर्ट अगले सप्ताह अगले गवाह यानि छात्रा के दोस्त को गवाही के लिए समन भेजेगा। बात दें कि जज कुलदीप सिंह ने पिछली सुनवाई को केस के आरोपी कुणाल पांडे की स्थगन याचिका को पटल पर तत्काल प्रभाव से खारिज कर दिया था।