तमन्ना भाटिया की नई फिल्म ‘ओडेला 2’ 17 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसकी शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक रही है। यह तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 2022 में आई ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ का सीक्वल है।
तमन्ना के स्टारडम और सीक्वल की वजह से उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन मात्र 85 लाख रुपये रहा। यह तमन्ना की पिछली रिलीज अरनमनई 4 (चार करोड़ 65 लाख रुपये) से 80% कम है।