स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा केस में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कॉमेडियन ने खुद पर दर्ज FIR को रद्द करने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने कामरा की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा था।
जस्टिस सारंग कोतवाल और जस्टिस एसएम मोदक की बेंच ने राज्य और शिकायतकर्ता शिवसेना विधायक मुरजी पटेल को औपचारिक नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 16 अप्रैल का समय दिया था। इस मामले की डिटेल सुनवाई 16 अप्रैल दिन के ढाई बजे बजे निर्धारित की गई है।