Rajasthan Desk: अलवर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को मानसिक दबाव में लेकर पैसे ऐंठता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसी संदिग्ध कॉल पर विश्वास न करें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें। अलवर से अजय शर्मा की रिपोर्ट।
#SamacharPlusOTT #rajasthan #digitalarrestscam #policeaction
