राज्य न्यूज़

सेंगर की राजनीतिक विरासत डोर होगी अब अंतरांजय सिंह के हाथ

by | Jan 7, 2026 | Breaking, न्यूज़

उन्नाव रेप मामले ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति और न्याय व्यवस्था का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 29 दिसंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सजा काट रहे पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत याचिका पर रोक लगा दी। अदालत में अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई करीब चार सप्ताह बाद तय की गई है। इस फैसले के बाद कुलदीप सेंगर के साथ-साथ उनका परिवार भी दोबारा चर्चा में आ गया है।

पूर्व विधायक की दोनों बेटियां—ऐश्वर्या सेंगर और इशिता सेंगर—खुले तौर पर अपने पिता के समर्थन में सामने आई हैं। पेशे से वकील ऐश्वर्या सेंगर ने अपने बयान से सबका ध्यान खींचा, जब उन्होंने कहा कि यदि उनके पिता ने पीड़िता की ओर गलत नजर से भी देखा हो, तो उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। वहीं, दूसरी बेटी इशिता सेंगर फिलहाल दिल्ली में पढ़ाई कर रही हैं। हालांकि, इन बयानों के बावजूद दोनों ही बेटियां सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं। न तो वे किसी राजनीतिक दल से जुड़ी हैं और न ही उन्नाव की राजनीति में उनकी कोई औपचारिक भूमिका दिखाई देती है।

इसी बीच उन्नाव की राजनीति में एक नाम लगातार उभरकर सामने आ रहा है—अंतरांजय सिंह उर्फ गोल्डी राजा। वे कुलदीप सिंह सेंगर के भांजे हैं और सेंगर परिवार की राजनीतिक विरासत को फिलहाल संभालते नजर आ रहे हैं। युवा नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले अंतरांजय सिंह लंबे समय से सेंगर परिवार के करीबी माने जाते हैं।

हालांकि अंतरांजय सिंह ने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है और न ही वे किसी राजनीतिक दल में आधिकारिक पद पर हैं, लेकिन वे वर्षों से कुलदीप सेंगर के साथ चुनावी अभियानों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आते रहे हैं। कम उम्र से ही राजनीति को नजदीक से देखने वाले अंतरांजय सिंह का नाम उन्नाव में सेंगर खेमे की गतिविधियों से लगातार जुड़ता रहा है। सोशल मीडिया पर भी उनके और कुलदीप सेंगर के साथ पुरानी तस्वीरें मौजूद हैं।

कुलदीप सिंह सेंगर की बड़ी बेटी ऐश्वर्या की शादी में भी अंतरांजय सिंह की भूमिका अहम बताई जाती है। आयोजन और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालने से लेकर परिवार का ख्याल रखने तक, कुलदीप सेंगर की अनुपस्थिति में वे उनकी पत्नी संगीता सेंगर और बेटियों के काफी करीब माने जाते हैं। इसी वजह से परिवार के भीतर उनकी स्थिति मजबूत मानी जाती है।

कुलदीप सिंह सेंगर का राजनीतिक सफर लंबा और प्रभावशाली रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर चार बार विधायक बनने तक उन्नाव की राजनीति में गहरी पकड़ बनाई। 1996 में ग्राम प्रधान बनने के बाद उनके परिवार के अन्य सदस्य भी इसी पद पर रहे। 2002 में उन्होंने बसपा के टिकट पर उन्नाव सदर सीट से जीत दर्ज की। बाद में समाजवादी पार्टी में शामिल होकर 2007 में बांगरमऊ और 2012 में भगवंतनगर से विधायक बने। 2016 में उन्होंने पत्नी संगीता सेंगर को जिला पंचायत सदस्य बनवाया और उन्हें निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष भी बनवाया। 2017 में सपा से टिकट न मिलने पर वे भाजपा में शामिल हुए और बांगरमऊ सीट से जीत हासिल कर चौथी बार विधायक बने—यह सीट भाजपा के लिए पहली बार जीती गई थी।

संपत्ति के मामले में भी कुलदीप सेंगर का कद लगातार बढ़ता रहा। 2007 में घोषित संपत्ति करीब 36 लाख रुपये थी, जो 2012 में एक करोड़ से अधिक और 2017 में लगभग तीन करोड़ रुपये तक पहुंच गई। लखनऊ के पॉश इलाकों में उनकी संपत्तियों की भी चर्चा रही है। उनके रिश्तेदार सपा और भाजपा दोनों में प्रभावशाली पदों पर रह चुके हैं, जिससे उन्नाव की राजनीति में सेंगर परिवार का प्रभाव आज भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

मौजूदा हालात में, जब कुलदीप सेंगर जेल में हैं और उनकी बेटियां राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं, तब अंतरांजय सिंह उर्फ गोल्डी राजा ही वह चेहरा हैं, जो इस परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते दिख रहे हैं। भले ही उन्होंने अभी औपचारिक रूप से चुनावी राजनीति में कदम न रखा हो, लेकिन उन्नाव की सियासत में उनकी लगातार मौजूदगी यह संकेत देती है कि आने वाले समय में यह नाम और ज्यादा अहम हो सकता है।

वीडियो

भारत का एकमात्र ट्रेन जिसमें मिलता है मुफ्त में खाना

क्या आप भारत के ऐसे ट्रेन के बारे में जानते हैं जिसमें यात्रियों को फ्री में खाना मिलता है...जी हां महाराष्ट्र के नांदेड़ से अमृतसर तक चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस एकमात्र ऐसी ट्रेन है.. जो यात्रियों को नाश्ते से लेकर रात के...

Alwar: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

https://www.youtube.com/shorts/HYNwHKcBOWo Rajasthan Desk: अलवर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को मानसिक दबाव में लेकर पैसे ऐंठता...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म