12 दिसंबर 2025 को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम (विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन) में लियोनेल मेसी के ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के पहले चरण में बड़ा हंगामा हो गया। मेसी अपने साथी खिलाड़ियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ स्टेडियम पहुंचे, लेकिन कार्यक्रम में खराब प्रबंधन के कारण फैंस को मेसी की ठीक से झलक तक नहीं मिली। वे मैदान पर आए, फैंस की ओर हाथ हिलाया, लेकिन चारों तरफ नेताओं, मंत्रियों, सेलिब्रिटीज और सुरक्षा घेरे के कारण आम दर्शक उन्हें दूर से भी साफ नहीं देख पाए। मेसी के जल्दी चले जाने के बाद फैंस भड़क उठे: गैलरी से पानी की बोतलें, प्लास्टिक की कुर्सियां और अन्य सामान मैदान पर फेंके। साथ ही होर्डिंग्स, बैनर्स और पोस्टर फाड़े। कुछ फैंस बैरिकेड्स तोड़कर मैदान में घुसे।पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, लेकिन हालात कुछ देर तक बेकाबू रहे।
#messi #kolkatapolice #missmanagment #todfod #messiinindia #fans #SaltLakeStadium #footballground

