मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष वाद बिंदु तय करने की मांग करेगा, जबकि मुस्लिम पक्ष अन्य वादों को रद्द करने की मांग कर रहा है। न्यायमूर्ति अवनीश कुमार सक्सैना की अदालत में करीब 18 दावों की सुनवाई होगी। वाद संख्या 3 में ASI अपना जवाब दाखिल कर सकता है, जिसमें अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान श्री कृष्ण के विग्रह दबे होने का दावा किया है।
#mathurajanambhoomi #krishnajanam #upnews #shahieidgahmasjid #allahbadhighcourt #court #sunvai #hindupaksh #muslimpaksh

