बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सोमवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। अच्युत पोतदार को आम दर्शक खासतौर पर फिल्म 3 इडियट्स में ‘वीरू सहस्रबुद्धे’ यानी वायरस के सीनियर प्रोफेसर के किरदार में याद करते हैं। अपने करियर में उन्होंने लगभग 125 फिल्मों में काम किया और कई टीवी शोज़ का भी हिस्सा रहे।
अभिनय से पहले अच्युत पोतदार का जीवन बेहद अनुशासित और विविध रहा। उन्होंने इंडियन आर्मी में बतौर अधिकारी काम किया और बाद में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में भी सेवा दी। 60 वर्ष की उम्र के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और जल्दी ही हिंदी सिनेमा के एक विश्वसनीय सह-कलाकार बन गए।
उन्होंने ‘लगान’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘परिणीता’, ‘राज़ी’, ‘फना’, ‘जब वी मेट’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। उनके किरदार भले ही छोटे होते थे, लेकिन वे हर भूमिका में जान डाल देते थे। उनके शांत, सुलझे और संस्कारी व्यक्तित्व के कारण वे फिल्म इंडस्ट्री में बेहद लोकप्रिय थे। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई सितारों और सह-कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अच्युत पोतदार का जाना भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।