राज्य न्यूज़

रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट देने के लिए लूट, तीन बदमाश गिरफ्तार

by | Aug 12, 2025 | जयपुर, राजस्थान

जयपुर में रक्षाबंधन के मौके पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राखी के दिन बहन से मिलने आए एक युवक से लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात शहर के एक प्रमुख इलाके में हुई, जब युवक बहन के घर जा रहा था।

पुलिस के अनुसार, युवक के पास नकदी और मोबाइल था, जिसे बदमाशों ने हथियार की नोंक पर लूट लिया। लूट की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से तीनों आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने जो कारण बताया, वह हैरान कर देने वाला था। बदमाशों ने कहा कि वे भी राखी के दिन अपनी बहनों को गिफ्ट देना चाहते थे, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे। इसी कारण उन्होंने लूट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने तीनों के पास से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है। यह घटना एक तरफ भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की अहमियत को दर्शाती है, तो दूसरी ओर यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि आर्थिक तंगी और गलत सोच किस तरह किसी को अपराध की राह पर ले जा सकती है।

वीडियो

Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला

राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...

Delhi: 14 सरकारी विधेयक तथा कुल 12 विधेयक पारित के साथ सत्र का समापन

आज संसद के मानसून सत्र के समापन पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला बोले, "14 सरकारी विधेयक तथा कुल 12 विधेयक पारित के साथ सत्र का समापन|" #SamacharPlusOTT #loksabha #sansad...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म