प्रयागराज में दलित देवी शंकर की 13 अप्रैल को हत्या कर दी गई। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में मामला लव अफेयर की रंजिश का निकला। देवी शंकर अवधेश सिंह उर्फ डीएम के परिवार की एक लड़की से फोन पर बात करता था।
इसीलिए 12 अप्रैल की रात देवी शंकर को दिलीप सिंह उर्फ छुट्टन उसके घर से लाया। पहले सबने शराब पार्टी की। खूब शराब पी और धुत्त हो गए। फिर लड़की से बातचीत के मुद्दे पर झगड़ा शुरू हो गया। यह सब करीब 5 घंटे तक चलता रहा। बाद में आठों लोग मिलकर देवीशंकर पर हावी हो गए। पीट-पीटकर उसको मार डाला। फिर लाश के कपड़े उतारकर शराब में भिगो दिए। लाश पर यही कपड़े डालकर आग लगा दी।