राजस्थान के अजमेर जिले में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला इस समय पूरे शबाब पर है. देशभर से आए पशुपालक अपने-अपने बेहतरीन पशुओं के साथ इस ऐतिहासिक मेले में पहुंचे हैं. यहां का पशु मेला हमेशा की तरह इस बार भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां लाखों की कीमत वाले घोड़े, भैंसे और दुर्लभ नस्लों की गायें आई हैं.
मेले में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है बादल नाम का घोड़ा, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये आंकी गई है. पांच साल का यह शानदार घोड़ा अब तक 285 बच्चों का पिता बन चुका है. उसके मालिक राहुल का कहना है कि बादल ब्रीडिंग के लिए बेहद खास माना जाता है और इसकी नस्ल देश के कई राज्यों में लोकप्रिय है. बादल की खूबसूरती और उसकी दमदार बनावट ने मेले में आने वाले दर्शकों और खरीदारों दोनों को आकर्षित किया है.

