शेविंग हर पुरुष की दिनचर्या का एक जरूरी हिस्सा है। कुछ लोग रोजाना शेव करते हैं, तो कुछ सप्ताह में एक या दो बार। आमतौर पर पुरुष दो तरीके से शेव करते हैं—या तो घर पर खुद से या फिर सैलून जाकर। लेकिन हर हफ्ते सैलून जाकर शेव कराना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता, क्योंकि यह समय और पैसे दोनों की मांग करता है। ऐसे में ज्यादातर लोग घर पर ही शेव करना पसंद करते हैं।
हालांकि, घर पर शेविंग करते समय कई बार पुरुष कुछ आम लेकिन गंभीर गलतियां कर बैठते हैं। इन गलतियों की वजह से चेहरे पर कट लगना, जलन या रैशेज़ जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि शेविंग करते समय कुछ सावधानियां बरती जाएं।
सबसे पहली गलती होती है बिना फेस धोए या स्किन को भिगोए सीधे शेव करना। इससे त्वचा रूखी रह जाती है और रेजर आसानी से नहीं चलता, जिससे कट लगने का खतरा बढ़ता है। दूसरी आम गलती है पुराना या गंदा रेजर इस्तेमाल करना। ऐसा करने से त्वचा में बैक्टीरिया जा सकते हैं और इन्फेक्शन की आशंका रहती है।
इसके अलावा, बहुत जल्दी-जल्दी शेव करना या स्किन के खिलाफ रेजर चलाना भी नुकसानदायक हो सकता है। शेव के बाद मॉइश्चराइजर या आफ्टरशेव का इस्तेमाल न करना भी एक बड़ी गलती है, जिससे त्वचा ड्राय हो सकती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी शेविंग स्मूद, सुरक्षित और आरामदायक हो, तो इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरूर रखें। सही तरीके से शेव करने से न सिर्फ चेहरे की त्वचा सुरक्षित रहती है, बल्कि आप फ्रेश और कॉन्फिडेंट भी महसूस करते हैं।