पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के मर्ची रोड पर बुधवार की देर शाम एक जमीन कारोबारी पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चला दी। घटना में बेगमपुर चैनपुरा निवासी विपुल महतो घायल हो गए। जान बचाने के लिए वह बाईपास थाना की ओर भागे।
घायल विपुल को इलाज के लिए नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बाईपास थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। घायल के परिजनों से बातचीत की जा रही है। इससे घटना के कारणों का पता चल सकेगा।