Uttarakhand Politics: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं कराने पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है|वे बोले कि पंचायत चुनाव नहीं होने से गांवों का विकास ठप है। छोटे-छोटे कार्यों के लिए ग्रामीणों को विभागों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं|
आगे यशपाल आर्य ने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ की बात करने वाली भाजपा, उत्तराखंड में जिला पंचायत और जनपद पंचायत के चुनाव तक नहीं करा पा रही है। ग्राम पंचायत छोटी नहीं बल्कि असली सरकार होती है। भाजपा सरकार संविधान का खुला उल्लंघन कर रही है। आगे वे बोले कि सरकार इन संस्थाओं के अधिकारों को अर्थहीन कर रही है। सरकार पंचायती राज व्यवस्था की शक्तियां छीनकर ग्रामीण संस्थाओं को अस्थिर करना चाहती है। पंचायत चुनाव कब होंगे, इसका पता नहीं है।