उत्तर प्रदेश के झांसी में एक किसान परिवार के घर ऐसी शादी हुई, जिसकी चर्चा हर कहीं हो रही है. यहां रहने वाले किसान दीप चंद्र यादव ने अपनी नई नवेली बहू को हेलीकॉप्टर से लाने के लिए 50 लाख की बंपर फसल को बेच दिया. शादी पास के गांव में थी, फिर भी हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कर ससुराल लाया गया. इस अनोखी विदाई को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
आगरा के लिए नगर निगम की अनूठी पहल
आगरा नगर निगम ने शहर को हराभरा बनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है, जिसमें 1200 वॉलंटियर्स भाग लेंगे। ये वॉलंटियर्स विभिन्न संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमियों से मिलकर बनाए गए हैं। अभियान को 15 जोनों में बांटकर हर...