बिहार शरीफ से एक ऐसा शातिर साइबर ठग हुए जो बड़ी चालाकी से चुटकी भर में लोगों की मेहनत की कमाई उठा ले जाता| पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र में इस ठग को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है| आरोप है कि ये व्यक्ति अल खैर बैंक इस्लामिक लोन फाइनेंस के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का विज्ञापन चलाकर देकर लोगों को ठग रहा था|11 जून को पुलिस की समझदारी से छापेमारी मार इस आरोपी को पकड़ा है|आरोपी की पहचान शेखपुरा जिला के कुसुम्भा थाना क्षेत्र के देवले गांव निवासी विरेश रविदास के रूप में हुई है और उसके पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 21 हज़ार नकद, नीले रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (BR27V 6829), लोन देने के वाले फर्जी कागजात एवं मोबाइल की जांच में लोन फाइनेंस से जुड़े फर्जी विज्ञापनों और लिंक मिले हैं|
Meerut: सुभाष हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा
मेरठ के जानी क्षेत्र में हुए सुभाष हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। सुभाष की पत्नी कविता और बेटी सोनम ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर सुभाष की हत्या कराई थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कविता का...