Bihar News: खलवापट्टी गांव के रहने वाले 4 युवक पश्चिम चंपारण जिले में धनहा-सेमरबारी के बीच गंडक नदी में नहाते हुए एक हादसे का शिकार हो गए और डूब गए|गंडक नदी में घड़ियाल होने के कारण उन 4 युवकों को गोताखोर ढूंढने से परहेज कर रहे हैं इसलिए एनडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है| लोगों के अनुसार खलवापट्टी से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर 20-25 लड़के नदी में नहाने गए थे और उनमें से 4 युवक डूब गए|
आगरा के लिए नगर निगम की अनूठी पहल
आगरा नगर निगम ने शहर को हराभरा बनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है, जिसमें 1200 वॉलंटियर्स भाग लेंगे। ये वॉलंटियर्स विभिन्न संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमियों से मिलकर बनाए गए हैं। अभियान को 15 जोनों में बांटकर हर...